हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सड़क हादसा: महिला डॉक्टर की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - सिरसा में भीषण सड़क हादसा

सिरसा के बेगू रोड पर कल्याण नगर कॉलोनी के सामने शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क (Road accident in sirsa) हादसा हुआ. हादसे में महिला डॉक्टर की मौत (Dera Sacha Sauda doctor death) हो गई है. हादसे की तस्वीरें रोड पर लगे दुकान के बाहर CCTV में कैद हो गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Road accident in sirsa
सिरसा में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 21, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 8:15 PM IST

सिरसा में सड़क हादसा: महिला डॉक्टर की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के बेगू रोड कल्याण नगर कॉलोनी के सामने शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ. जिसमे एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलट कर बिजली के खम्भे से टकरा गई. इस दौरान खम्भा भी टूट गया. इस हादसे में एक डेरा सच्चा सौदा की महिला डॉक्टर पायल की मोत हो गई. वहीं महिला डॉक्टर के पति विशाल को मामूली चोटें आई है. इस सड़क हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.

CCTV में साफ़ देखा जा सकता है कि गाड़ी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी कई बार पल्टे खाते हुए खम्भे से टकराती है. वहीं मृतक महिला की मां और बहन ने इसे सड़क हादसा न मानते हुए इसे हत्या बताया है और कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि गाड़ी विशाल चला रहा था. उधर पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

दो महीने पहले हुई थी शादी, हादसे में महिला डॉक्टर की मौत

गौरतलब है कि मृतक पायल और विशाल की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी और पायल डेरा सच्चा सौदा के हॉस्पिटल में डॉक्टर थी. मृतक महिला पायल की मां सुनीता ने इसे हादसा ना मानते हुए इसे हत्या बताया है. उनका कहना है कि उन्हें शुक्रवार शाम को फ़ोन आया कि वे बहार गए हुए हैं और वापिस लोट रहे हैं. थोड़ा लेट हो जायेंगे उसके बाद देर रात विशाल के दोस्त का फ़ोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है. तभी उन्होंने पायल से बात करनी चाही, लेकिन पायल का फ़ोन भी विशाल के दोस्त मनदीप ने उठाया और कहा कि पायल की डेथ हो गई है.

सुनीता ने इस हादसे को संदिग्ध मानते हुए कहा कि इतना भयानक हादसा हुआ उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि विशाल जो पायल का पति है उसे खरोंच तक नहीं आई. वहीं गाड़ी में खून के भी कोई निशान तक नहीं है ऐसा कैसे हो सकता है. सुनीता ने कहा कि विशाल एक आपराधिक प्रवृति लड़का का है. वह हर समय अपने पास गन रखता था. वहीं सुनीता ने कहा कि शादी के बाद से ही उनसे लगातार रुपए की मांग करता रहता था. वहीं पायल की बहन मार्टिना ने विशाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि विशाल और उसके दोस्त ने मेरी बहन को मार दिया है.

ये भी पढ़ें:नूंह में गैंगरेप केस: दुष्कर्म के दो अलग मामलों में दो की हुई गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी

मार्टिना ने कहा कि उसके जीजा विशाल ने एक हफ्ता पहले उसे कहा कि अगर वो उसकी बहन की हत्या कर दे या एक्सीडेंट में उसे मार दूं तो पता भी नहीं चलेगा मनदीप मुझे बचा लेगा और मैं तेरे से शादी कर लूंगा. परिजनों ने विशाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उधर इस हादसे की जांच कर रहे DSP धर्मवीर ने कहा कि दो महीने पहले इनकी शादी हुई है.

महिला डेरा सच्चा सौदा में डॉक्टर थी ये लोग रात को सिरसा की तरफ आ रहे थे. उसी वक्त गाड़ी ने अचानक रफ़्तार पकड़ी और डिवाइडर से टकरा कर कई पलटे खाकर बिजली के खम्भे से टकरा गई. इस हादसे में डॉक्टर लड़की की मौत गई है. हादसे से लड़के को चोटें आई है या नहीं अभी कोई जानकारी नहीं है. बाकि मृतक के परिजनों का आरोप है की ये हत्या है. इसलिए इस मामले में CCTV खंगाले जा रहा हैं. अभी ये पता नहीं लग रह रहा कि गाड़ी में कौन सवार है धर्मवीर ने कहा कि बयानों के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रोहतक में साइबर ठगों का डबल अटैक: होटल बुक कराने और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर की वारदात

Last Updated : Jan 21, 2023, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details