सिरसा: पत्नी के किसी और के साथ संबंध होने के शक पर पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति खुद बड़ागुढ़ा थाने में पहुंच गया और बोला, 'मैंने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है.' पहले तो मजाक लगा, लेकिन बाद में सच निकला. बड़ागुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक महिला के परिजन भी थाने में एकत्रित हो गए और काफी हंगामा भी हुआ.
सेवानिवृत्त फौजी गुरमेल सिंह को अपनी पत्नी के चाल चलन पर शक था. जिसके चलते उसने सुबह पत्नी को कुल्हाड़ी से काट (Retired soldier murdered wife in Sirsa) दिया. हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि गांव बड़ागुढ़ा निवासी सेवानिवृत्त फौजी गुरमेल सिंह की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने इस महिला के साथ दूसरी शादी की थी. दोनों में आपसी मनमुटाव चल रहा था. बताया जा रहा है कि मनमुटाव से परेशान होकर गुरमेल ने मंगलवार तड़के अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसे काट दिया.