सिरसा: 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई, जिसके बाद उसके संपर्क में आए 15 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए. उन्हीं 15 लोगों में महिला के दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं बाकी 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दोनों बच्चों को किया गया आइसोलेट
बता दें, कोरोना संक्रमित महिला का एक 6 वर्ष का लड़का है और 8 वर्ष लड़की है. फिलहाल दोनों बच्चों को सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज के लिए रखा गया है.
कोरोना संक्रमित महिला के दोनों बच्चों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव महिला ने की थी 20 लोगों के साथ पार्टी
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित इस महिला ने 20 लोगों के साथ पार्टी भी की थी. जिन लोगों के साथ महिला ने पार्टी की थी उन्हीं में से 19 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये भी सामने आया है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद ये महिला राजस्थान के उदयपुर गई थी. ऐसे में इस महिला के संपर्क में बहुत से लोग आए होंगे.
एक ही परिवार के तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि सिरसा में कोरोना के 44 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 40 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एक की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
हरियाणा में 17 एक्टिव केस
हरियाणा की बात करें, तो अभी तक हरियाणा में कोरोना के 25 केस आ चुके हैं, जिसमें से अब एक्टिव केस 17 हैं वहीं 8 लोगों का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.