सिरसा: नौकरी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई शिक्षकों का धरना और अनशन 29वें दिन भी लघु सचिवालय में जारी रहा. पीटीआई स्टेट कमेटी के आह्वान पर सोमवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने लघु सचिवालय से रोष मार्च निकाला.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी शिक्षक बरनाला रोड स्थित कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां भी सरकार पर बेवजह नौकरी से हटाए जाने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने आकर प्रदर्शनकारी शिक्षकों को शांत करवाया और उनके समक्ष सरकार का पक्ष रखा.
कैबिनेट मंत्री ने उन्हें बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर सरकार ने कार्रवाई की है लेकिन उनके प्रति सरकार का रवैया सकारात्मक है. मुख्यमंत्री खट्टर ने उनकी पैरवी के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया है. कमेटी सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है. शीघ्र ही उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित कदम उठाया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारी पीटीआई शिक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर के विधायकों को ज्ञापन देने का कार्य किया गया है. इसी कड़ी में उन्होंने सिरसा में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या है पीटीआई शिक्षकों का मामला?