सिरसा: नौकरी से हटाए गए पीटीआई शिक्षकों का धरना और क्रमिक अनशन रविवार को 63वें दिन भी लघु सचिवालय में जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने सरकार द्वारा 23 अगस्त को दोबारा परीक्षा करवाने के फैसले पर भी विरोध जताया.
बर्खास्त पीटीआई शिक्षक ने कहा कि पहले भी वे परीक्षा देकर नौकरी पर लगे थे. इसलिए अब दोबारा वे परीक्षा नहीं देंगे. सरकार उनको प्रताड़ित करने के लिए नई-नई नीतियां बना रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी बहाली नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
नौकरी से हटाए गए शिक्षकों ने कहा कि इस बार उन्होंने राष्ट्रीय पर्व भी काले दिवस के रूप में मनाया है. सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है. लगातार 63 दिनों से वे आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इस ओर ध्यान देने की बजाए नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर से एक भी अध्यापक हिस्सा नहीं लेगा.
आपको बता दें कि राज्य में बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई की जगह नए सिरे होने वाली भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 2010 की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था. इसलिए दोबारा कमीशन की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में नौकरी से निकाले गए पीटीआई शिक्षक हिस्सा नहीं लेंगे.