हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर डेरा सच्चा सौदा में बड़ा कार्यक्रम, हजारों समर्थक जुटे - haryana news in hindi '

डेरा सच्चा सौदा में शनिवार को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.

सिरसा
डेरा सच्चा सौदा में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 2:09 PM IST

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा में आज बड़ा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर हुए आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा,पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में समर्थक जुट रहे हैं. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद आज सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है.

कड़ी सुरक्षा के तहत डेरा के चारों ओर 8 पुलिस के नाके लगाए गए हैं. सबसे अधिक पुलिस चार नाके बेगू रोड पर होंगे. जिसमें शाह सतनाम सिंह चौक, नेजिया माइनर, सच पेट्रोल पंप और जगदंबे पेपर मिल के स्थान शामिल हैं.

डेरा सच्चा सौदा में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, देखें वीडियो

जांच शिविर और रक्तदान का लगाया जाएगा कैंप

डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर हनीप्रीत की अगुवाई में कार्यक्रम होगा. गुरमीत सिंह का परिवार भी इसमें शिरकत करेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान कैंप लगाया जाएगा.

वीडियो फिल्म के जरिए गुरमीत सिंह के प्रवचन संगत को सुनाए जाएंगे. डेरा के मुताबिक हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाम चर्चा में भाग लेंगे. यहां बता दें कि जेल से छूटने के बाद हनीप्रीत प्रत्येक सोमवार को सुनारिया जेल में गुरमीत सिंह से मिलकर आती है. बताया जाता है कि इस बार का कार्यक्रम गुरमीत सिंह से चर्चा करने के बाद ही आयोजित हो रहा है.

ये भी पढ़े- शाम को मिली ब्रीफिंग और आधी रात वापस लिया CID विभाग, अब कौन-सा बड़ा फैसला लेंगे विज?

Last Updated : Jan 25, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details