हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत पर उनके चाचा रवि चौटाला का निशाना, कहा- बीजेपी सरकार इनको बख्शेगी नहीं - sirsa news

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उनके ही रिश्तेदारी में लगते चाचा रवि चौटाला ने निशाने पर लिया है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की बीजेपी सरकार में डुगडुगी 6 महीने तक चलेगी. उसके बाद ऐसे लोगों को बीजेपी बख्शेगी नहीं.

ravi chautala comment on dushyant chautala
रवि चौटाला, इनेलो नेता

By

Published : Dec 16, 2019, 11:04 PM IST

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उनके ही रिश्तेदारी में लगते चाचा रवि चौटाला ने निशाने पर लिया है. इससे पहले अभय चौटाला के परिवार के सदस्य दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते थे लेकिन अब ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को खरी खोटी सुनाई.

चाचा ने साधा दुष्यंत पर निशाना
उन्होंने चौटाला गांव में पिछले दिनों दुष्यंत चौटाला का डिप्टी सीएम बनने के बाद नागरिक अभिनंदन करने पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके नेता ओम प्रकाश चौटाला तो जेल में है फिर चौटाला गांव के लोगों ने जश्न कैसे मनाया. उन्होंने चौटाला गांव के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि ओम प्रकाश चौटाला के जेल से रिहा होने के बाद गांव में जश्न मनाए. रवि चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ओम प्रकाश चौटाला से माफी मांगकर इनेलो में वापस आ जाएं. रवि चौटाला ने चौटाला गांव में एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.

दुष्यंत पर उनके चाचा रवि चौटाला का निशाना, देखें वीडियो

बीजेपी सरकार में डुगडुगी 6 महीने तक चलेगी- रवि चौटाला

रवि चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में गांव के (नेता दुष्यंत चौटाला, चौधरी रणजीत सिंह,नैना चौटाला) शामिल हुए हैं. वे चौटाला गांव के कोई भी काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की बीजेपी सरकार में डुगडुगी 6 महीने तक चलेगी. उसके बाद ऐसे लोगों को बीजेपी बख्शेगी नहीं. बीजेपी ऐसे लोगों को पिंजरे का पंछी बना देगी और उनको कैद करेगी. उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने हमेशा ही बीजेपी को पैर की जूती बनाकर रखा और उसके बाद ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी के नेताओं को बैकफुट पर रखा लेकिन आज चौटाला परिवार के विधायक बीजेपी में शामिल हो हुए हैं.

इनेलो नागरिक संशोधन बिल का विरोध करती है- सुनैना
वहीं इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो नागरिक संशोधन बिल का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बिल को पास कर हम सब पर थोप दिया है.

डबवाली को जिला बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों के प्रति भेदभाव किया है इसलिए बीजेपी के खिलाफ प्रदेश के हर जिले में इनेलो विरोध करेंगी. उन्होंने कहा कि डबवाली में अपराध और नशा बहुत ज्यादा हो गया है. इसलिए उन्होंने डबवाली को जिला बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद एसपी रैंक के अधिकारी डबवाली में ही बैठकर अपना काम काज करेंगे. उन्होंने कहा कि डबवाली हलके में 10 नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि डबवाली में नशा मुक्ति केंद्र बनने से डबवाली के युवाओं को नशे से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे बच्चे, सरकारी स्कूल नहीं देते एडमिशन, लेकिन क्यों ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details