सिरसा: जिले में अपराध की वारदात लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला रोहतक के सांगवान चौक से सामने आया है. जहां एक निजी हॉस्पिटल के मनोरोग चिकित्सक (Doctor threatened in Sirsa) को फोन करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. रंगदारी मांगने शख्स ने खुद को बवाना गैंग का सदस्य बता रहा है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉक्टर की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सिविल लाइन थाना इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया की डबवाली रोड पर सांगवान चौक स्थित विश्वास मनोरोग व नशा मुक्ति अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अशोक गुप्ता को बदमाशों ने शनिवार को फोन कर 20 लाख देने की फिरौती मांगी. वहीं फिरौती मांगने वाले शख्स ने खुद को दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग का बदमाश बताया है. बदमाशों ने फिरौती की रकम ना देने पर जान से मरने की धमकी दी है, जिसके बाद भयभीत डॉक्टर अशोक गुप्ता रविवार सुबह कुछ साथी डॉक्टरों के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ने पुलिस शिकायत में बताया की उसे पैसे देने के लिए बार बार धमकाया जा रहा है.