हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा पर बरसे रणजीत सिंह चौटाला, कहा- सैलजा का कोई वजूद नहीं - रणजीत सिंह चौटाला सिरसा न्यूज

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सैलजा का अपना कोई वजूद नहीं है, लेकिन सैलजा को कांग्रेस में रखना कांग्रेस की मज़बूरी है. 25 साल से इधर-उधर भटक रही है.

Ranjit Singh Chautala
Ranjit Singh Chautala

By

Published : Jan 19, 2020, 3:21 PM IST

सिरसाः हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने गठबंधन सरकार के जल्द गिरने की भविष्यवाणी की थी.

सैलजा को कोई पसंद नहीं करता- रणजीत चौटाला
रणजीत सिंह अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सैलजा को कोई पसंद नहीं करता, खुद भूपेंद्र सिंह हुडा भी पसंद नहीं करते. सैलजा का काम ही है कि रोज बोलती रहती है. रणजीत सिंह ने कहा कि सैलजा ड्राइंग रूम की राजनीति करती है और उनकी कहानी खत्म है.

कुमारी सैलजा पर बरसे रणजीत सिंह चौटाला

सैलजा का अपना कोई वजूद नहीं- रणजीत चौटाला
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि सैलजा का अपना कोई वजूद नहीं है, लेकिन सैलजा को कांग्रेस में रखना कांग्रेस की मज़बूरी है. 25 साल से इधर-उधर भटक रही है.

'दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार'
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी ड्यूटी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगी तो वे चुनाव प्रचार के लिए जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत के बाद लोगों में बिल भरने के लिए जागरूकता आई है और दूसरे जिलों में भी बिजली पंचायतों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेंगे.

जेलों में 4जी जैमर लगाने पर विचार- रणजीत चौटाला
उन्होंने कहा कि जेलों में 4 जी जैमर लगाने पर विचार किया जा रहा है. जिसके लिए 23 जनवरी को सभी जेल सुपरिटेंडेंट की मीटिंग बुलाई है. जिसमें 4जी जैमर पर चर्चा की जाएगी.

कालांवली के विधायक पर पलटवार
रणजीत सिंह ने कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला के बिजली में सुधार नहीं होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होता. बिजली में सुधार के लिए समय लगता है, लेकिन सुधार जरूर हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः- पिता के निधन और 2 साल कोमा में रहकर भी नहीं हारी मोहित ने हिम्मत, अब बन गया CA

ABOUT THE AUTHOR

...view details