हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकट कटने पर चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- करोड़ों रुपयों में बिके टिकट - रणजीत सिंह इलेक्शन न्यूज

कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चौधरी रणजीत सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. साथ ही कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बंटवारे का आरोप लगाया.

चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

By

Published : Oct 3, 2019, 2:55 PM IST

सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की पहली सूची देर रात जारी कर दी थी. जिसके बाद टिकट कटने वाले नेताओं ने पार्टी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में रानियां से टिकट कट जाने पर कांग्रेस नेता चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट का बंटवारा किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अशोक तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते ते कि मुझे रानियां से टिकट मिले. इसलिए उन्होंने इतना हंगामा किया.

टिकट बंटवारे को लेकर चौधरी रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

'टिकट काटना कांग्रेस को पड़ेगा महंगा'
उन्होंने कहा कि मेरा टिकट काटना कांग्रेस को कितना महंगा पड़ेगा, इसका अंदाजा शायद कांग्रेस भी नहीं लगा सकती. वहीं रानियां से कांग्रेस प्रत्याशी पर उन्होंने कहा कि वो उसको उसके गांव से ही हरवा देंगे. वो रानियां से 5 हजार वोट भी नहीं ले पाएगा.

ये भी पढ़ें: तंवर के आरोपों को सैलजा ने किया खारिज, 'टिकट किसने ली और किसने दी इसका कोई औचित्य नहीं'

'कांग्रेस की करेंगे खिलाफत'
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सिरसा जिले की सभी 5 सीटों पर कांग्रेस की खिलाफत करेंगे. आपको बता दें कि चौधरी रणजीत सिंह इस बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details