सिरसा:कांग्रेस की ओर से लगातार पर सरकार प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के आरोपों पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब पर हरियाणा से ज्यादा कर्ज है. हर प्रदेश विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए कर्ज लेता ही है.
सिरसा पहुंचे रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा से ज्यादा कर्ज पंजाब के ऊपर है. विकास के लिए हर राज्य और देश कर्ज लेता है. इंडस्ट्रियों को लगाने के लिए कर्जा लेना पड़ता है और हरियाणा में विकास के लिए कर्जा लिया गया है. विकास कार्य होने के बाद हरियाणा का राजस्व भी बढ़ेगा, जिससे कर्ज को चुका दिया जाएगा.