हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी बोले रणजीत चौटाला, दरकिनार करने पर मैने कांग्रेस छोड़ दी, हुड्डा जी भी छोड़कर आ जायेंगे

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में जगह नहीं मिलने पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit chautala statement on Bhupinder Hooda) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा मुझे कांग्रेस में दरकिनार किये जाने पर मैने पार्टी छोड़ दी थी. अगर हुड्डा जी के दरकिनार किया गया तो वो भी छोड़कर आयेंगे.

भूपेंद्र हुड्डा पर रणजीत चौटाला का बयान
भूपेंद्र हुड्डा पर रणजीत चौटाला का बयान

By

Published : Oct 31, 2022, 4:50 PM IST

सिरसा: कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बनाई गई नई स्टीयरिंग कमेटी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा को शामिल नहीं करने पर भी प्रतिक्रिया दी. रणजीत चौटाला (Ranjit chautala statement on Bhupinder Hooda) ने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस का देश भर में पतन हो रहा है. जिस व्यक्ति का दम होता है, कांग्रेस उसको कभी प्रमोट नहीं करती. कांग्रेस रबर स्टैम्प वाले व्यक्ति को आगे बढ़ाती है.

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस लगातार परास्त की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से नीचे जा जाकर खत्म हो रही है. भूपेंद्र सिंह हुडा को नई कमेटी में दरकिनार करने पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस द्वारा दरकिनार करने पर कांग्रेस छोड़ दी थी. हुडा जी भी कांग्रेस छोड़कर आ जायेंगे.

कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी बोले रणजीत चौटाला, दरकिनार करने पर मैने कांग्रेस छोड़ दी, हुड्डा जी भी छोड़कर आ जायेंगे

दरअसल कांग्रेस के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) का गठन किया है. इस कमेटी के गठन के साथ ही हरियाणा कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. उसका कारण है हरियाणा के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम नहीं होना. हरियाणा से हुड्डा के विरोधी गुट के माने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा का नाम स्टीयरिंग कमेटी में शामिल किया गया है.

सिरसा पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि जिला परिषद के पहले चरण के चुनाव में 9 जिलों में पंचायत ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में वोटिंग सरकार के पक्ष में हुई है. हरियाणा के लोग रूलिंग पार्टी के पक्ष में दिखाई दिए हैं. हरियाणा सरकार लगातार गांवों में विकास करवा रही है और लोगों में सीएम मनोहर लाल के प्रति विश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सबसे पावरफुल स्टीरिंग कमेटी में भूपेंन्द्र हुड्डा को नहीं मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details