सिरसा: बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह ने आज अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि गांवों में बुआई के सीजन में 8 घंटे की बजाए 10 घंटे बिजली मुहैया करवाई गई है.
एक महीने में मचा देंगे तहलका
बिजली मंत्री ने कहा कि पूरे हरियाणा में जिन जगहों पर बिजली की तारें नीचे लटकी हुई हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा. बिजली विभाग को 15 दिन में बिजली की तारों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बिजली के टेढ़े खंभे भी सीधे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक महीने में वे अपने विभाग में तहलका मचा देंगे और पब्लिक वेलफेयर से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे.
सुनिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का बयान. नहीं जलानी पड़ेगी पराली
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर हरियाणा में करनाल, कैथल, फतेहाबाद और रानियां में 4 यूनिट लग रही हैं, जिसमें बिजली विभाग 40 लाख टन पराली खरीदेगी. बिजली विभाग की 50 लाख टन की क्षमता है, जिससे बिजली विभाग ईंधन बनाएगा.
ये भी पढ़ें: कभी इस तालाब में खुफिया सुरंग के रास्ते नहाने आती थीं महारानी, अब अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू
निजी कंपनी लगाएगी प्लांट
उन्होंने कहा कि ईंधन बनाने के बाद पराली बेचने वाले किसानों को उनकी पेमेंट देंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में किसान पराली नहीं जलाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में निजी कंपनियों के प्रस्ताव भी आ गए हैं, जिसमें बैंकों की थोड़ी सी दिक्कत आ रही है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा.
नशे को रोकने को लेकर दिए निर्देश
प्रदेश में बढ़ते नशे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज से भी चर्चा हो चुकी है. नशे को रोकने के लिए हर जिले के एसपी को निर्देश दे दिए गए हैं. इस मामले में सिरसा के एसपी ने कुछ नशाखोरों को गिरफ्तार भी किया है, जिनका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में देर रात किसानों ने फिर जलाई पराली, सख्ती का कोई असर नहीं