सिरसा: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. रविवार को भिवानी में आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था. आप पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से सर्कल इंचार्जों को शपथ दिलवाई. जब उनसे भिवानी में आप पार्टी के कार्यक्रम और हरियाणा में जनाधार के बारे में पूछा गया तो रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात और हिमाचल में भी प्रयास किया, लेकिन वहां इनका कुछ नहीं बना. पंजाब में उनकी सरकार हालातों की वजह से बन गई. क्योंकि अकाली दल अपनी विश्वसनीयता खो चुका था और कांग्रेस में गुटबाजी थी. कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में केवल बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई रहेगी. एक सवाल के जवाब में मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में तो बीजेपी के सामने कोई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है इसलिए लोग तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे.