हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणजीत चौटाला का बयान, '75 प्लस कहने वाली बीजेपी इस बार 15 पार भी नहीं कर पाएगी' - haryana assembly elections 2019

रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि हुड्डा और सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जोरदार वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी.

रणजीत सिंह, कांग्रेसी नेता

By

Published : Sep 17, 2019, 8:55 AM IST

सिरसाःहरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौटाला ने सही बताया है. भूपेंद्र हुड्डा को सीएलपी लीडर और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर रणजीत सिंह ने कहा कि हुड्डा और सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जोरदार वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस 60 सीटें जीतेगी तो वही बीजेपी 15 पार भी नहीं कर पाएगी.

'75 पार नहीं 15 पार पर रहेगी BJP'
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है. उन्होंने कहा कि पिछले दस दिन में प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है और एक के बाद एक बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के 75 पार का नारा 15 पार ही रह जाएगा.

जानिए हुड्डा और शैलजा को लेकर क्या कहना है रणजीत सिंह का

ये भी पढ़ेंःहुड्डा-सैलजा का चुनावी ऐलान,हरियाणा में नहीं लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट

चौटाला परिवार पर रणजीत सिंह
रणजीत सिंह ने चौटाला परिवार में जारी जुबानी जंग पर कहा कि राजनीतिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन बच्चों को आपसी छींटाकशी से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खाप का हर कोई सम्मान करता है, लेकिन खाप का राजनीतिक मार्गदर्शन उन्हें भी अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि रमेश दलाल उनसे भी मिले थे और उनसे बातचीत हुई थी लेकिन मुझे भी परिवार में शामिल करने के बारे में कोई बात नहीं हुई.

कार्यकर्ताओं में भरा जोश
चौधरी रणजीत सिंह सोमवार शाम पन्नीवाला मोटा गांव में जनसम्पर्क अभियान के तहत आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आगामी विधासनभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में सभी अपने-अपने स्तर पर चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं.

ये भी पढ़ेंः 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी को करा दो यमुनापार: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details