सिरसा: कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस से नहीं घबराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सहज है और सरकार द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर रंजीत सिंह ने दिया ये बयान, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर दो-दो स्पेशल वैन की तैनाती कर दी गई है, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके और उनका उपचार शुरू करवा जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए सतर्कता बरतते हुए भीड़भाड़ वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिए हैं और उनकी ग्रामिंसस मीटिंग भी रद्द कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को बेवजह पैनिक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा भीड़ में रहकर जनता की समस्या सुनते है और उन्हें इस तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं. सरकार ने स्कूल कॉलेज की छुट्टियां घोषित कर दी है और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम को कैंसिल करवा दिया है.
ये भी जानें-सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसको लेकर कोई अफवाह ना फैलाएं और इसको लेकर घबराए नहीं. सावधानी बरतने की अपील की. आपको बता दें कि सिरसा में अब तक 98 लोग विदेशों से आए हैं जिसमें से 48 लोगों का सिरसा के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 28 दिन का ट्रीटमेंट किया जा चुका है, बाकी लोगों का भी ट्रीटमेंट आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. आपको बता दें कि सिरसा में अब तक 5 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं और पांचो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.