सिरसा:जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे ही प्रदेश में राजनीत चहल-पहल तेज होती जा रही है. फरीदाबाद में एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोरोना के मामले में सरकार विफल है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पीटीआई टीचर्स को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इस पर सरकार की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आने लगे हैं.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कोरोना के मामले में सरकार की खिलाफत करने वाले दलों पर पलटवार किया है. चौटाला ने कहा कि कोरोना के मामले में नेताओं को राजनीति छोड़ कोरोना से बचाव के लिए सरकार का साथ देना चाहिए. कांग्रेस के नेताओं को हरियाणा में सरकार नहीं बनने का मलाल सता रहा है. कांग्रेस के नेता देश हित में काम नहीं करते.
'सरकार करेगी PTI टीचर्स की बहाली!'
कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पिछले दिनों हटाए गए पीटीआई टीचरों के मामले में कहा कि पीटीआई टीचरों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अगर पीटीआई टीचरों के पक्ष में फैसला सुनाया तो सरकार तुरंत पीटीआई टीचरों की बहाली करेगी. सरकार उन सभी अध्यापकों के साथ है.