सिरसा: कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला शुक्रवार को सुशासन दिवस के मौके पर लघु सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शुरकत करने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता भी चाहती है कि शांति से किसान संगठनों और केन्द्र सरकार के बीच सहमति बन जाए.
वहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के किसानों और सरकार के बीच मध्यस्था करने पर बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनकी अपनी सोच है, समस्या का समाधान केन्द्र सरकार और किसानों संगठनों के बीच ही होगा. इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है.
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष खुले मन से बातचीत करेंगे तो अश्वय ही समस्या का निराकरण होगा.रणजीत सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है और सरकार भी किसानों का भला चाहती है. उन्होंने कहा कि ठंड में धरने पर बैठे किसान और उनकी अगुवाई कर रहे किसानों नेताओं से इस समस्या से शीघ्र समाधान की उम्मीद रखते हैं.