सिरसा: कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले और फिर बीजेपी को समर्थन देने के बाद हरियाणा कैबिनेट मंत्री बने रणजीत चौटाला की माने तो हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कोई भविष्य नहीं है. अगर कांग्रेस का भविष्य होता तो वो खुद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के साथ क्यों आते?
बता दें कि कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा के डबवाली हलके के कई गांवों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लेकर ये बयान दिया. साथ ही उन्होंने 8 मार्च की सिरसा के खारियां में होने वाली सीएम मनोहर लाल की रैली के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया.
क्लिक कर सुने क्या बोले रणजीत चौटाला कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं प्री बजट मीटिंग पर सवाल उठाने पर भी रणजीत चौटाला ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सभी विधायकों ने सीएम मनोहर लाल को अपने सुझाव दिए हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता उसमें भी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अच्छा काम करती है तो विपक्ष को तारीफ भी करनी चाहिए.
ये भी पढ़िए:'केजरीवाल सरकार के मॉडल को हरियाणा में लागू करने की जरूरत'
रणजीत चौटाला ने की सीएम की तारीफ
इसके साथ ही उन्होंने प्री बजट मीटिंग के लिए सीएम मनोहर लाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्री बजट मीटिंग में सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिला. उन्होंने सीएम मनोहर लाल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज तक किसी भी सीएम ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने आज तक ऐसा नहीं किया. अगर उनको प्री बजट की बैठक बेबुनियाद लगी तो वो इस बैठक में आए ही क्यों ? वहीं आने के बाद अपनी राय क्यों दी?