सिरसा:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने एक बार फिर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पर जवाबी हमला बोला है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब सीएम अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी राष्ट्रीय संपत्ति है और इसपर रोक लगाना गलत है.
'SYL का मामला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा'
रणजीत चौटाला ने पंजाब सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करे. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री रोजाना एसवाईएल को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन वो जिम्मेदारी से बयान दें. उन्होंने कहा कि कावेरी नदी का मामला भी सुलझा लिया गया था. इसी तरह एसवाईएल का मामला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा.
'SYL के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं' 'पंजाब हरियाणा और राजस्थान का पानी दबाकर बैठा है'
रणजीत चौटाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री लगातार निराशा में बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा और राजस्थान का पानी दबाकर बैठा है. उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मामले में प्रकाश सिंह बादल ने भी खूब राजनीति की, लेकिन वो आज सीएम नहीं है और उसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह भी एसवाईएल के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं वो भी सीएम नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के फैसला को पंजाब सरकार को स्वीकार करना होगा.
'उम्मीद करते हैं कि हरियाणा SYL पर पंजाब के दृष्टिकोण को समझेगा'
गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे एसवाईएल विवाद पर एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार को बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा पंजाब के दृष्टिकोण को समझेगा.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'उम्मीद है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन सब बातों पर ध्यान देंगे'. उन्होंने कहा कि जब भी उनकी अगली मुलाकात सीएम मनोहर लाल से होगी, तो इन बातों पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-'हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान SYL पर बुलानी चाहिए सर्वदलीय बैठक'