सिरसा: कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने अपनी पूरी सैलरी मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस से पूरी तरह निपट नहीं लिया जाता तब तक वो अपनी सारी सैलरी मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देंगे.
वहीं उन्होंने अपने मंत्री कोटे के विशेष फंड से भी 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस ही सबसे बेहतर उपाय है और प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते ये फैसला लिया है इसलिए लोगों को भी चाहिए कि वो इसको फॉलो करें.