सिरसाःराम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात पर जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान सामने आया है. जेल मंत्री का कहना है कि राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात पर फैसला कानून के अनुसार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामला गृह मंत्री के विभाग का है. गृह मंत्री अनिल विज और वो खुद इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जेल मंत्री होने के नाते मुझसे से जो रिपोर्ट मांगी जाएगी वो मैं भेज दूंगा.
जो रिपोर्ट मांगी जाएगी मैं दूंगा- जेल मंत्री
सिरसा पुलिस के हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात पर आपत्ति जताए जाने के बाद हनीप्रीत गृह मंत्रालय पहुंची थी. हनीप्रीत के नाम की अर्जी लेकर हनीप्रीत के वकील ने 27 नवंबर को गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर सुनारिया जेल में बंद डेरा चीफ राम रहीम से हनीप्रीत को मिलने देने की इजाजत मांगी थी. जिसपर जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला का बयान सामने आया है. गृह मंत्री द्वारा राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात का रास्ता साफ करने पर जेल मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री मुझसे जो भी रिपोर्ट मांगेंगे वो मैं उन्हें दे दूंगा.
जेल मंत्री का बयान
जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात पर फैसला कानून के अनुसार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामला गृह मंत्री के विभाग का है. गृह मंत्री अनिल विज और वो खुद इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे. जेल मंत्री रंजित चौटाला ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार गृह मंत्री से मिलकर राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात पर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा है कि बिना किसी पक्षपात और भेदभाव से कानून के अनुसार फैसला लिया जाएगा.