सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा आज दूसरे गुरु शाह सतनाम का जन्मदिवस मनाएगा. इस मौके पर सिरसा डेरे में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारों समर्थक पहुंचेंगे. राम रहीम यूपी के बागपत स्थित आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर अपने समर्थकों को संदेश देगा. बताया जा रहा है कि इसी समागम के चलते ही उसने 40 दिनों की पैरोल ली है. इस बार भी राम रहीम पैरोल के दौरान सिरसा डेरे में नहीं आएगा. वो बागपत यूपी के बागपत से ही ऑनलाइन सत्संग के जरिए अनुयायियों को संबोधित करेगा.
बता दें कि राम रहीम साध्वी यौन शोषण, पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है. राम रहीम को अब तक 14 महीनों में 4 बार पैरोल मिल चुकी है. फिलहाल राम रहीम यूपी के बागपत आश्रम में रह रहा है. यहां उनकी माता नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर, मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां भी है. राम रहीम 5 साल बाद अपने दूसरे गुरु शाह सतनाम का जन्मदिन मना रहा है.
राम रहीम का जन्म 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के गुरुसर मोडिया (श्रीगंगानगर) में हुआ था. गुरमीत राम रहीम सिद्धू मूल का पंजाबी जाट है. इनकी मां का नाम नसीब कौर और पिता का नाम मघर सिंह है. राम रहीम 19 के दशक के अंतिम दौर में सिरसा डेरा सच्चा सौदा में आ गया था और 1990 में शाह सतनाम जी ने राम रहीम को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपी थी. 15 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपना 50वां जन्मदिन सिरसा डेरा सच्चा सौदा में मनाया था. जन्मदिन के 10 दिन बाद ही पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में राम रहीम को 20 साल कैद की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें- चुनाव हारे, अब रेप के दोषी राम रहीम के सहारे बीजेपी के नेता, ऑनलाइन सत्संग में की 'चरण वंदना'
वहीं सिरसा के एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि राम रहीम के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इस कार्यक्रम के लिए 1 डीएसपी को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है. जबकि 5 थाना प्रभारी की तैनाती की गई है, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई गई है. इसके अलावा कुल 8 नाके लगाए गए हैं. डेरा के प्रबंधकों से भी इस कार्यक्रम को लेकर बातचीत की गई है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए नया रूट मैप तैयार किया गया है.