सिरसा: राम रहीम की पैरोल अर्जी पर प्रशासनिक पेंच अभी भी फंसा हुआ है. पैरोल पर रिपोर्ट अभी आनी है, लेकिन रिपोर्ट से पहले यह एक बड़ा सवाल है कि डेरा प्रमुख किसान है या नहीं. क्योंकि राम रहीम के पास खुद की जमीन नहीं है. वो अपनी बेटी अमरप्रीत कौर के अलावा डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट की जमीन पर खेतीबाड़ी करता था.
कागजों में है राम रहीम किसान नहीं काश्तकार
डेरा प्रमुख की बेटी अमरप्रीत कौर के नाम गांव नेजियाखेड़ा के कृषि रकबे में जमीन है. खेवट नम्बर 184 एवं जमाबंदी 239 में आने वाली इस जमीन का काश्तकार राम रहीम को दिखाया गया है. अमरप्रीत कौर के नाम शाहपुर बेगू में इसके अलावा खेवट नम्बर 122,123 और 185 के अंतर्गत भी जमीन है, जिसमें अमरप्रीत एवं डेरा चीफ की दूसरी बेटी चरणप्रीत को काश्तकार दिखाया गया है. गौरतलब है राम रहीम के जेल जाने के बाद साल 2017-18 और 2018-19 की जमाबंदी में उसे काश्तकार दिखाया गया है.
डेरे की जमीन पर नहीं है काश्तकार
गांव शाहपुर बेगू में खेवट नम्बर 860, 862, 863, 922, 263, 255, 251, 271 एवं 272 की जमीन डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट के नाम है और इसका काश्तकार डेरा प्रमुख को दिखाया गया है. हालांकि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद साल 2017-18 एवं 2018-19 की जमाबंदी में डेरा प्रमुख को काश्तकार नहीं दिखाया गया है.