सिरसा: राम रहीम की पैरोल की मांग पर रोहतक जेल अधीक्षक ने पत्र लिखकर सिरसा प्रशासन से पूछा है कि गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल देना उचित होगा या नहीं? पैरोल से सबंधित एक पत्र भी जिला प्रशासन को भेजा है. इस मामले में डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि उनके पास एक पत्र आया है जिसके बाद सबंधित थाना अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है.
राम रहीम ने मांगी पैरोल, कहा- 'करना चाहता हूं खेती'
साध्वी यौन शोषण व पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन से कृषि कार्य के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी है. जिसके बाद रोहतक जेल अधीक्षक की ओर से इस संबंध में सिरसा जिला प्रशासन से अपना तर्क देने के लिए पत्र लिखा गया है.
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की सिरसा में लगभग 700 एकड़ भूमि है जिसमें 150 एकड़ में बागवानी का काम होता है, 250 एकड़ में खेतीबाड़ी की जाती है, एलोविरा 60 एकड़ में है, 50 एकड़ में सब्जियां लगाई जाती हैं. सिरसा प्रशासन की रिपोर्ट के बाद ही रोहतक जेल प्रशासन गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने पर फैसला लेगा.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की राम रहीम ने कृषि कार्य करने के लिए 42 दिन की पैरोल की मांग की है. उपायुक्त की तरफ से हमें पत्र मिला है जिसके बाद डेरे से सबंधित दो थाना के प्रभारियों को लिखा है. उनकी रिपोर्ट के बाद हम रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे.