हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों को किया गया जागरुक - support of caa in sirsa

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित सिरसा की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया.

rally organized in support of caa in sirsa
सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा

By

Published : Feb 10, 2020, 4:24 PM IST

सिरसा:नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आज सिरसा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित सिरसा की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 151 फुट की ये तिरंगा यात्रा सिरसा के नेहरु पार्क से शुरू हुई और शहर के विभिन बाजारों से होते हुए लाल बत्ती चौक पर समाप्त हुई.

CAA के समर्थन में निकाली गई रैली
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा और बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि यह यात्रा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई है. इस यात्रा में सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार जो नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई है वो इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्कों में हिंदू अल्पसंख्यक बत्तर स्थिति में हैं. उन पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिकता संशोधन बिल कानून बनाया गया है.

सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

सड़कों पर उतरे लोग
आपको बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है तब से देश में लगातार इसके विरोध और समर्थन में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी के तहत आज सिरसा में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है.

ये भी पढ़ें: भिवानीः तीन दिवसीय राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details