सिरसा:आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सिरसा जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी. जेल में सुबह 8 बजे से ही बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंच गई थी. जेल प्रशासन ने मिठाई और राखियों की भी व्यवस्था की थी. कैदियों को राखी बांधते वक्त बहनें भावुक नजर आईं.
सिरसा जेल में मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी - जेल में रक्षाबंधन
सिरसा जेल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस दौरान बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी.
सिरसा जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
जेल अधीक्षक अमित भादू ने बताया कि रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार बहनों ने अपने भाइयों से वचन लिया कि वो नशे से दूर रहेंगे. साथ ही वो ऐसा काम करेंगे कि उन्हें दोबारा जेल में न आना पड़े.