सिरसा:किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून रद्द होने व एमएसपी कानून बनने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी व बरसात के मौसम को देखते हुए टेंट के बजाए अब पक्का मोर्चों पर पक्के निर्माण किए जाएंगे. जहां भी किसानों का आंदोलन चल रहा है. वहां शैड लगाकर या टीन की छत लगाकर निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खोला एक तरफ का रास्ता, दिल्ली पुलिस ने नहीं हटाए बेरिकेड्स
वहीं सभी धरना स्थलों पर संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. आंदोलन लंबा चलने वाला है. इसको देखते हुए सभी व्यवस्था पक्का मोर्चा के धरना स्थलों पर की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक वे 16 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. देश के हालात खराब हैं. केंद्र सरकार देश को अंडानी-अंबानी को सौंप रही है. ऐसे में देश व युवाओं के बचाने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है.