हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार कोरोना का बहाना बनाकर आंदोलन खत्म कराना चाहती है- राकेश टिकैत - राकेश टिकैत किसान आंदोलन सिरसा

सिरसा में किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का बहाना बनाकर आंदोलन खत्म कराना चाहती है, लेकिन मै बता दूं कि कोरोना और किसान आंदोलन दोनों अलग-अलग हैं.

rakesh tikait statement Haryana government appeal sirsa
राकेश टिकैत बयान हरियाणा सरकार अपील

By

Published : Apr 25, 2021, 11:37 AM IST

सिरसा:किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून रद्द होने व एमएसपी कानून बनने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी व बरसात के मौसम को देखते हुए टेंट के बजाए अब पक्का मोर्चों पर पक्के निर्माण किए जाएंगे. जहां भी किसानों का आंदोलन चल रहा है. वहां शैड लगाकर या टीन की छत लगाकर निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खोला एक तरफ का रास्ता, दिल्ली पुलिस ने नहीं हटाए बेरिकेड्स

वहीं सभी धरना स्थलों पर संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. आंदोलन लंबा चलने वाला है. इसको देखते हुए सभी व्यवस्था पक्का मोर्चा के धरना स्थलों पर की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक वे 16 राज्यों का दौरा कर चुके हैं. देश के हालात खराब हैं. केंद्र सरकार देश को अंडानी-अंबानी को सौंप रही है. ऐसे में देश व युवाओं के बचाने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है.

सरकार कोरोना का बहाना बनाकर आंदोलन खत्म कराना चाहती है- राकेश टिकैत

मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना को देखते हुए आंदोलन रद्द करने की अपील पर टिकैत ने कहा कि कोरोना और आंदोलन दोनों अलग-अलग हैं. अब फैसला मुख्यमंत्री को नहीं केन्द्र सरकार को लेना है. किसान बातचीत के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:1 मई को अंबाला आएंगे राकेश टिकैत, किसान आंदोलन में फूकेंगे नई जान

किसानों की कोरोना टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीमें भेजे. जिस किसान को दिक्कत होगी. वो जांच जरूर करवाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना को किसान आंदोलन के साथ न जोड़ा जाए.

वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अभी चुनाव लड़ रही है. चुनाव के बाद देखते हैं क्या होता है? उन्होंने बताया की हमारी तो वहीं मांग है. तीन कृषि कानून व एमएसपी पर गारंटी कानून बनाओ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details