सिरसा: किसानों पर दर्ज देशद्रोह के मामले (Sirsa Farmers Sedition Case) को लेकर आज सिरसा में किसानों ने महापंचायत की. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस मामले को निपटाने के लिए आईजी राकेश आर्य ने किसानों को बातचीत का न्यौता दिया था. उनसे किसानों की बातचीत बेनतीजा रही.
बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन हमें कानून की बात बता रहा है, लेकिन हम ये पूछते हैं कि जब पुलिस शीशे तोड़ती है कोई केस नहीं होता ना कोई धारा लगती है, किसान पर केस कर दिए. हम इनसे किसानों के द्वारा शीशे तोड़ने वाली वीडियो दिखाने की बात कह रहे हैं. ये दिखा दें कि किसने शीशे तोड़े थे, लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं है. ये इनके ही किसी आदमी ने शीशे तोड़े होंगे. हिसार में पुलिसवालों ने खूब शीशे तोड़े थे, लेकिन उन पर कोई धारा नहीं लगाई गई.
टिकैत ने आगे कहा कि ये इस तरह के केस करके किसानों पर केवल दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन किसान किसी दबाव में नहीं आने वाला. हम यहां पर भी अब एक पक्का मोर्चा लगाएंगे. हमारी मांग साफ है कि ये जो धाराएं लगाई गई हैं उन्हें हटाएं और किसानों को रिहा करें.