सिरसा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत चोपटा गांव में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में अपना समर्थन देने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक तहसील कार्यालय में पूरी तरह से तालाबंदी जारी रहेगी. इसके अलावा किसान भी धरने पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सिरसा में किसानों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज के विरोध में भावदीन और खुइयां मलकाना टोल प्लाजा करवाया फ्री
मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, बीमा कंपनी किसानों को पैसा देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के हाथ में भी कुछ नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि, मांगें पूरी करने के लिए 8 दिन का टाइम दिया गया है. उन्होंने कहा कि, जब तक कोई फैसला नहीं होता तब तक यहां की स्थानीय कमेटी के फैसले के अनुसार तहसील कार्यालय पर तालाबंदी कर उसे बंद रखा जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की कई मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन किया जाएगा.