हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजी स्कूल संचालक आत्महत्या मामला: कथित पत्रकार हनुमान पूनिया को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया

सिरसा के निजी स्कूल (Dayanand School Sirsa) संचालक रविंद्र गोदारा आत्महत्या मामले (Ravindra Godara suicide case) में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है.

Private School Director Ravindra Godara
Private School Director Ravindra Godara

By

Published : Aug 13, 2021, 8:36 AM IST

सिरसा: निजी स्कूल संचालक रविन्द्र गोदारा सुसाइड (Ravindra Godara suicide case) मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि राजस्थान पुलिस ने कथित पत्रकार हनुमान पूनिया को राउंड उप (journalist Hanuman Punia police custody) किया है. बता दें कि इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस कर रही है. दरअसल निजी स्कूल संचालक रविंद्र गोदारा ने राजस्थान की नहर में कूदकर आत्महत्या की थी. रविंद्र की कार से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था.

रविंद्र की डेड बॉडी भी राजस्थान की नहर से बरामद की गई थी. लिहाजा राजस्थान पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि 6 अगस्त को सिरसा के चोपटा क्षेत्र में डीएन स्कूल के संचालक ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या से पहले रविंद्र ने एक वीडियो बनाया. जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके चलते वो ये कदम उठाने को मजबूर हैं. उनकी गाड़ी राजस्थान की नहर के पास लवारिस खड़ी मिली. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने राविंद्र के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से की थी प्राइवेट स्कूल संचालक ने आत्महत्या, ग्रामीणों ने महापंचायत कर दिया अल्टीमेटम

इस पूरे मामले में रविंद्र ने दो कथित पत्रकारों, निजी स्कूल संचालक और कुछ अध्यापकों पर आरोप लगाए हैं. हनुमान पूनिया, राजवीर भाम्भू, यश भाम्भू, प्रेम कासनियां आदि लोगों के नाम उन्होंने वीडियो और सुसाइड नोट में लिखे हैं. रविन्द्र गोदारा के सुसाइड करने के बाद चोपटा क्षेत्र के साथ प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और विद्यार्थियों में भी रोष उतपन्न हुआ. जिसके बाद सभी के द्वारा इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की जाने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details