सिरसा:जिले में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है और तापमान में भी काफी गिरावट आई है. पिछले कुछ दिनों से सिरसा में लगातार गर्मी पड़ रही थी और पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था जिससे आमजन का जीना बेहाल हो गया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से शाम को अचानक हो रहे मौसम में बदलाव और तेज बारिश से सिरसा वासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
वहीं इसका सीधा फायदा किसानों और उनकी फसलों पर भी मिल रहा है, क्योंकि किसानों ने हाल ही में नरमे की फसल लगाई है और तेज गर्मी से उनकी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा था और खेत मे लगी नरमे की फसल जलने लगी थी. ऐसे में तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों और उनकी फसलों को भी लाभ हुआ होगा.