हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही है बारिश, मौसम हुआ सुहावना - raining in sirsa

सिरसा जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम सुहानवा बना हुआ है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं किसानों को भी बारिश से काफी फायदा पहुंच रहा है.

rainy weather in sirsa
rainy weather in sirsa

By

Published : Jun 1, 2020, 7:18 AM IST

सिरसा:जिले में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है और तापमान में भी काफी गिरावट आई है. पिछले कुछ दिनों से सिरसा में लगातार गर्मी पड़ रही थी और पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था जिससे आमजन का जीना बेहाल हो गया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से शाम को अचानक हो रहे मौसम में बदलाव और तेज बारिश से सिरसा वासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

वहीं इसका सीधा फायदा किसानों और उनकी फसलों पर भी मिल रहा है, क्योंकि किसानों ने हाल ही में नरमे की फसल लगाई है और तेज गर्मी से उनकी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा था और खेत मे लगी नरमे की फसल जलने लगी थी. ऐसे में तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों और उनकी फसलों को भी लाभ हुआ होगा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत समेत सिरसा में भी लगातार गर्मी बढ़ती जा रही थी और पारा 45 डिग्री से ऊपर हो गया था, जिससे लोगों का जीना बेहाल हो गया था और किसानों द्वारा लगाई गई नरमे की फसल गर्मी से जलने लगी थी.

वहीं अब तीन दिन से हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर किसानों की फसल भी जलने से बच गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कुछ और दिन रुक-रुक बारिश होती रहेगी, जो किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. वहीं लोगों को भी गर्मी से काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details