हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से बहाल होगी रेल सेवा, यहां देखें क्या रहेगा टाइम टेबल - किसान एक्सप्रेस ट्रेन सिरसा

1 दिसंबर से सिरसा में रेलवे सेवा फिर से बहाल हो जाएगी. किसान आंदोलन के चलते पहले रेल सेवाओं को रोक दिया गया था.

Rail service restored 1 December Sirsa
Rail service restored 1 December Sirsa

By

Published : Nov 30, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:52 PM IST

सिरसा: जिले में 1 दिसंबर से रेलवे सेवाएं बहाल हो जाएगी. इनमें दो ट्रेनें किसान एक्सप्रेस और अमृतसर-जयपुर रूट की है. ये ट्रेन वीकली चलेगी. किसान एक्सप्रेस भटिंडा से सिरसा शाम 6 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के लिए ट्रेन का स्टॉपेज रखा गया है.

स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह ने बताया एक ट्रेन बठिंडा से चलेगी जिसका नंबर 04732 है. दिल्ली से जो ट्रेन चलेगी उसका नम्बर 04731 है. जो सिरसा सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. यहां इस ट्रेन का स्टॉपेज 10 मिनट का होगा.

1 दिसंबर से बहाल होगी रेल सेवा

स्टेशन अधीक्षक ने बताया की इसी के साथ जो दूसरी गाड़ी है वो अमृतसर-जयपुर है. जो वीकली ट्रेन है. ये ट्रेन रात अजमेर से आएगी और सुबह 4 बजे सिरसा से रवाना होगी. जो ट्रेन अमृतसर से आएगी वो रात 10 बजे 49 मिनट पर आकर 10 बजे 52 मिनट पर रवाना होगी.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा: मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन और कोई विकल्प नहीं

अधीक्षक ने बताया कि अभी तक सिर्फ रिजर्व ट्रेन ही चल रही है. डेली पैसेंजर के लिए ट्रेन शुरू नहीं हुई है. जो भी यात्री आएगा उसके लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का अच्छे से ध्यान रखा जाएगा. रेलवे स्टेशन परिसर की तरफ से सेनिटाइजर का भी प्रबंध किया गया है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details