सिरसाः लोकसभा चुनाव के इस अहम दौर में हरियाणा कांग्रेस अपनी पार्टी पर लगा आपसी फूट का कलंक हटाने की पूरी कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश में परिवर्तन बस यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को सिरसा पहुंची. यात्रा में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाब नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ-साथ कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
'राहुल गांधी के दौरे के बाद हरियाणा में आएगी परिवर्तन की लहर' - गुलाब नबी आजाद
हरियाणा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा बुधवार को हिसार के बाद गुरुवार को सिरसा पहुंची. यात्रा में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाब नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ-साथ कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
सिरसा पहुंंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा
'अशोक तंवर सिरसा से लड़ेंगे चुनाव'
इस यात्रा का सिरसा के चोपटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं सभी नेताओं ने यात्रा में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अशोक तंवर के लोकसभा सीट का ऐलान भी किया. वहीं हुड्डा ने खुद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आदेश करेगी तो चुनाव लड़ सकते है.
Last Updated : Mar 28, 2019, 7:32 PM IST