सिरसा: राहगिरी कार्यक्रम में सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान, ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला, सिरसा के डीएसपी दिनेश यादव सहित कई लोगों ने शिरकत की. एक ओर जहां इस कार्यक्रम में गानों पर पुलिस अधिकारी और आमजन झूमते नजर आए वहीं सिरसा के डीसी ने सिरसा वासियों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील भी की.
कार्यक्रम में लोगों ने डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान और पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाकर होली मनाने का संदेश भी दिया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी गानों पर झूमते नजर आए. कार्यक्रम में लोगों को स्वस्थ और तंदुरस्त रखने के योग भी करवाया गया.