हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहगीरी कार्यक्रम में डीसी ने शहर वासियों से की पॉलिथीन न प्रयोग करने की अपील - राहगीरी कार्यक्रम सिरसा

सिरसा में जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सिरसा के डीसी रमेश चंद्र ने शहर वासियों से पॉलीथिन न प्रयोग करने की अपील की.

rahgiri program in sirsa
rahgiri program in sirsa

By

Published : Mar 1, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:15 PM IST

सिरसा: राहगिरी कार्यक्रम में सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान, ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला, सिरसा के डीएसपी दिनेश यादव सहित कई लोगों ने शिरकत की. एक ओर जहां इस कार्यक्रम में गानों पर पुलिस अधिकारी और आमजन झूमते नजर आए वहीं सिरसा के डीसी ने सिरसा वासियों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील भी की.

कार्यक्रम में लोगों ने डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान और पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाकर होली मनाने का संदेश भी दिया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी गानों पर झूमते नजर आए. कार्यक्रम में लोगों को स्वस्थ और तंदुरस्त रखने के योग भी करवाया गया.

राहगीरी कार्यक्रम में डीसी ने शहर वासियों से की पॉलिथीन न प्रयोग करने की अपील

राहगिरी कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए सिरसा के डीसी रमेश चंद्र ने कहा कि सिरसा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन जल्द ही मुहीम शुरू करेगा जिसमें आमजन के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाजार और सड़कों पर पॉलीथिन फैंकने की बजाए एक जगह पर रख दें ताकि नगर परिषद के कर्मचारी उनको एक साथ उठा सके.

ये भी पढ़ें-गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details