हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोड़ मंडी ब्‍लास्‍ट: सिरसा डेरा सच्चा सौदा पहुंची पंजाब पुलिस, विपासना इंसा को नोटिस - विपासना इंसां चेयरपर्सन सिरसा डेरा सच्चा सौदा

पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी 2017 को तलवंडी साबो हलके में कांग्रेस उम्मीदवार और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधि हरमंदर सिंह जस्सी की मोड़ मंडी में हुई चुनावी रैली में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी.

Punjab police gives notice to Vipassana Insa chairperson of Sirsa Dera Sacha Sauda
पंजाब पुलिस ने मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में डेरा सच्‍चा सौदा पहुंचकर विपासना को नोटिस दिया

By

Published : Jan 15, 2020, 4:43 PM IST

सिरसा:डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब पुलिस ने मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में डेरा सच्‍चा सौदा पहुंचकर विपासना को नोटिस दिया और पूछताछ के लिए तलब किया. बठिंडा पुलिस के डीएसपी कुलदीप सिंह खुद सिरसा पहुंचे थे.

मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में पूछताछ

पंजाब पुलिस ने विपासना इंसां को पूछताछ में शामिल होने को कहा है. पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने सबसे पहले सिरसा के सदर थाना में आमद दर्ज करवाई. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को लेकर डेरा पहुंची. टीम ने विपासना इंसा को 15 जनवरी को बठिंडा के आईजी के समक्ष पेश होकर जांच में शामिल होने को कहा है.

पंजाब पुलिस ने मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में डेरा सच्‍चा सौदा पहुंचकर विपासना को नोटिस दिया
चुनावी रैली में हुआ था ब्लास्टपंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी 2017 को तलवंडी साबो हलके में कांग्रेस उम्मीदवार और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधि हरमंदर सिंह जस्सी की मोड़ मंडी में हुई चुनावी रैली में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी. पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है. पंजाब पुलिस की जांच में तीन डेरा प्रेमियों की संलिप्तता सामने आई है.तीन डेरा प्रेमियों को वांछित घोषित कियाचुनाव रैली में धमाका मामले में पुलिस ने तीन डेरा प्रेमियों को वांछित घोषित किया हुआ है. पंजाब पुलिस ने आरोपियों की प्रॉपर्टी को लेकर सिरसा नगर परिषद से भी जानकारी मांगी थी. हालांकि, तीनों आरोपियों की सिरसा नगर परिषद के रिकॉर्ड में कोई प्रॉपर्टी नहीं मिली.

विपासना इंसा को जांच में शामिल होने के आदेश

पंजाब के मोड़ मंडी ब्लास्ट में पंजाब पुलिस जांच के लिए मंगलवार देर शाम सिरसा डेरा सच्चा सौदा पहुंची और डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसा को नोटिस दिया. पंजाब पुलिस के डेरा में पहुंचने के बाद अचानक डेरा सच्चा सौदा में हड़कंप मच गया. पंजाब पुलिस ने 15 जनवरी को यानी आज विपासना इंसा को जांच में शामिल होने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- इटली से आई हैं सोनिया, वहां जाकर पूछे नागरिक रजिस्टर बना या नहीं- अनिल विज

पंजाब पुलिस के डीएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम ने सबसे पहले सिरसा के सदर थाना में आमद दर्ज कराई. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को लेकर डेरा सच्चा सौदा पहुंची. टीम ने विपासना हिंसा को आज भटिंडा रेंज में के आईजी के समक्ष पेश होकर जांच में शामिल होने को कहा. सूत्रों के मुताबिक विपासना इंसा फिलहाल सिरसा डेरा सच्चा सौदा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details