हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को मिला आमजन का समर्थन, बोले- भारत बंद में देंगे साथ - भारत बंद किसान प्रदर्शन

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सिरसा के लोगों ने माना कि उन्हें भारत बंद के दौरान परेशानी तो जरूर होंगी, लेकिन वो किसानों के साथ हैं. उनके लिए वो सब मैनेज कर लेंगे.

public reaction farmers protest
public reaction farmers protest

By

Published : Dec 7, 2020, 10:14 PM IST

सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंगलवार 8 दिसंबर को सभी वर्गों से भारत बंद का आह्वान किया है. 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का काम रहेगा. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सिरसा के लोगों ने माना कि उन्हें भारत बंद के दौरान परेशानी तो जरूर होंगी, लेकिन वो किसानों के साथ हैं. उनके लिए वो सब मैनेज कर लेंगे.

किसानों को मिला आमजन का समर्थन

बता दें किसान 12 दिन से दिल्ली से लगते बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान सरकार और किसानों के बीच 5 दौर की बैठक हो चुकी है. पांचों ही बैठक बेनतीजा रही हैं. छठे दौर की बैठक 9 दिसंबर को होगी, लेकिन इससे पहले किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के भारत बंद को 24 राजनीतिक दलों का समर्थन, 3 बजे तक चक्का जाम

किसानों के प्रदर्शन को स्थानीय लोगों का भी साथ मिला है. आमजन भी किसानों का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. ताकि वो भी अपने घर परिवार के साथ शांति से रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details