हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ओपी चौटाला के बयान पर दुष्यंत का रिएक्शन, 'हो सकता है कभी मैं सीएम बन जाऊं' - कागदाना गांव में पब्लिक प्राइवेट मेड फैब्रिकेटिंग सेंटर सिरसा

नागरिकता संशोधन कानून पर दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही. कुछ देशों के केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राहत देने के लिए ये कानून लाया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यन्त ने कहा कि विरोध करना कांग्रेस की पुरानी आदत है.

deputy cm dushyant chautala
डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला

By

Published : Jan 5, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:00 PM IST

सिरसा: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला को लेकर कहा था कि अगर दुष्यंत चौटाला इनेलो में होते तो वो मुख्यमंत्री होते. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जयप्रकाश के बयान का भी पलटवार किया.

क्या पता उनकी वाणी सच हो जाए- दुष्यंत
ओपी चौटाला के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं पिछले 5 दिनों से एक बात बार-बार सुन रहा हूं कि दुष्यंत मुख्यमंत्री होता. अगर परमात्मा भी कोई बात 100 बार से ज्यादा सुन ले तो वो पूरी हो जाती है. क्या पता भविष्य में उनकी वाणी सच हो जाए.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या है डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने

कागदाना गांव में पब्लिक प्राइवेट मेड फैब्रिकेटिंग सेंटर
डिप्टी सीएम ने बताया कि कागदाना गांव में हरियाणा का पहला पब्लिक प्राइवेट मोड फैब्रिकेटिंग सेन्टर स्थापित किया जा रहा है. इसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा. यहां आधुनिक मशीनों के माध्यम से कृषि यंत्र बनाए जाएंगे. इस तरह के प्रदेश में कुल 44 सेन्टर स्थापित किए जाएंगे.

'किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही'
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि इस अधिनियम से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही. कुछ देशों के केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राहत देने के लिए ये कानून लाया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यन्त ने कहा कि विरोध करना कांग्रेस की पुरानी आदत है.

ये भी पढ़ें- CM ने की राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक, 212 योजनाओं को दी स्वीकृति

पेंशन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पेंशन में बढ़ोतरी से बुजुर्गो में उत्साह है. कांग्रेस ने 10 साल के राज में 700 रुपये बढ़ाई, इनेलो ने 5 साल में 200 रुपये बढ़ाए. हमने तो 2 महीने में 250 रुपये बढ़ाए हैं. सरकार ने जो कदम उठाया है वो अपने वादे का पहला कदम है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details