सिरसा: पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का विरोध प्रदर्शन पिछले 17 दिनों से जारी है. शनिवार को पीटीआई टीचरों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उस समय दुष्यंत चौटाला अपने निवास स्थान पर पहुंचे थे.
बता दें कि बढ़ते पीटीआई टीचरों के आक्रोश को देखते हुए दुष्यंत चौटाला खुद उनके बीच आए और उनका ज्ञापन लिया. उन्होंने पीटीआई टीचरों को ये आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मदद करेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 6 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों को वहां उठाया जाएगा.
बर्खास्त PTI टीचरों ने किया डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव, देखें वीडियो इस पर सर्व कर्मचारी के जिला अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि 6 तारीख को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई हुई है और वो इसके लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें हम अपना ज्ञापन सौंप रहे हैं. जहां वो कैबिनेट मीटिंग में हमारे मुद्दे को उठा सकें. वहीं सभी कर्मचारी और पीटीआई टीचर उप मुख्यमंत्री के आश्वासन से आश्वस्त नहीं नजर आए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: दामाद ने एक करोड़ की सुपारी देकर कराई थी ससुर की हत्या, डेढ़ साल बाद हुआ खुलासा