सिरसा: जिले के चौधरी देवीलाल पार्क में पीटीआई अध्यापकों ने अपना मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें एक महिला अध्यापक ने भी अपना सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया. सरकार ने इनकी भर्ती को रद्द कर दिया है.
इन प्रदर्शनकारी अध्यापकों का कहना है कि उन्होंने सभी परीक्षाओं को पास करके और इंटरव्यू देकर ये नौकरी हासिल की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से 8 अप्रैल को उनकी भर्ती रद्द हो गई थी. मंगलवार को कोर्ट ने भी वर्कलोड न होने के डॉक्यूमेंट पेश किए हैं और कोर्ट का कहना है कि 5 महीने बाद दोबारा भर्ती होगी. अध्यापक विनोद ने बताया कि सरकार ने कोर्ट के समक्ष हमारी कोई पैरवी नहीं की है, इसलिए आज हम सर मुंडवा कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
अध्यापकों ने मुंडन करवा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, देखें वीडियो प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी, तब तक रोज 4 से 5 अध्यापक मुंडन करवाकर प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 1983 PTI अध्यापकों की भर्ती को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से ही ये अध्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी जानें-वेबिनार के जरिए निवेशकों को रिझाने में लगा हरियाणा, कई विदेशी कंपनियों ने जताई इच्छा
अध्यापकों का कहना है कि आज सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आए थे. उनसे हम मिलने गए थे, लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद हमने मुंडन कर प्रदर्शन करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक हमारी भर्ती दोबारा बहाल नहीं करती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे.