सिरसा: पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना प्रदर्शन जारी है. पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सिरसा में पीटीआई टीचरों ने सांसद सुनीता दुग्गल के घर का घेराव किया.
इससे पहले पीटीआई टीचरों ने लघु सचिवालय से रोष स्वरूप एक जुलूस निकाला. इस दौरान कई पीटीआई टीचरों ने थाली पीटकर प्रदर्शन किया.सुनीता दुग्गल के घर के घेराव करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. सुरक्षा की दृष्टि से सांसद के आवास स्थान पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था.
बता दें कि पीटीआई टीचरों का ये धरना पिछले 27 दिनों से जारी है. पीटीआई टीचरों ने सरकार पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाया. पीटीआई टीचरों ने कहा कि सरकार ने बेवजह उन्हें नौकरी से निकाला है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है. सरकार विधायकी शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहाल करे. उन्होंने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उन्हें बहाल नहीं किया तो वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.