हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में पानी की किल्लत, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गांववासी, दी ये चेतावनी - WATER PROBLEM IN SIRSA

जिला सिरसा में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (PROTEST ON WATER SCARCITY IN SIRSA) है. सिरसा के लगभग सभी गांव वासियों ने गांव रंगडी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और प्रशासन के प्रति रोष जताया. वहीं पानी मुहैया न करवाने पर उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई (INDEFINITE STRIKE IN SIRSA) है.

PROTEST ON WATER SCARCITY IN SIRSA
सिरसा में पानी की किल्लत

By

Published : May 2, 2022, 2:25 PM IST

सिरसा:जिला सिरसा में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (PROTEST ON WATER SCARCITY IN SIRSA) है. सिरसा के लोग पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं. इसी के चलते आज सोमवार को सिरसा के लगभग सभी गांव वासियों ने गांव रंगडी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और प्रशासन के प्रति रोष जताया. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई है.

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि उन्हें जब तक उन्हें सरकार पानी मुहैया नहीं करवा देती वह तब तक धरने पर बैठे (WATER PROBLEM IN SIRSA) रहेंगे. गांव वासियों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से हर बार आश्वासन तो दे दिया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस बार किसी आश्वासन से मानने वाले नहीं है. उन्हें जब तक पानी नहीं दिया जाएगा, वह तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे.

सिरसा में पानी की किल्लत, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गांववासी

ऐसे में गुस्साए गांव वासियों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द उन्हें पानी मुहैया करवाने की अपील की है. वहीं पानी मुहैया न करवाने पर उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को उपायुक्त कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई (INDEFINITE STRIKE IN SIRSA) है. साथ ही इस समस्या के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो उससे भी गुरेज नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में बिजली संकट को लेकर सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर मढ़ा दोष, बोले- अदानी ग्रुप के सामने सरकार ने टेके घुटने

ABOUT THE AUTHOR

...view details