सिरसा: परशुराम चौक के पास कांडा वाली गली के नजदीक कुछ महिलाएं ईसाई धर्म से संबंधित पर्चे बांट रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिलाएं पर्चो के माध्यम से कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को प्रेरित कर रही थीं. इन पर्चों में बड़े-बड़े दावे किए गये हैं कि ईसाई धर्म अपनाने से लोगों के कष्ट दूर हो जायेंगे. मुहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुला लिया. डायल 112 पर खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे बांट रही महिलाओं को अपने साथ थाने ले गई.
सिरसा में ईसाई धर्म का प्रचार करने पर विरोध, लोगों ने बुलाई पुलिस - etv bharat haryana news
सिरसा में उस वक्त हंगामा मच गया जब कुछ महिलाएं ईसाई धर्म का प्रचार करने पहंची. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिलाएं पर्चे के जरिए धर्म परिवर्तन (religion conversion case in sirsa) के लिए लोगों को प्रेरित कर रही थी. लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके मौके पर पुलिस को भी बुला लिया.
ईसाई धर्म का प्रचार कर रही महिला रीना ने बताया कि वह सच का प्रचार कर रही हैं. किसी जाति या धर्म का नहीं. महिला का कहना है कि उसे इससे फायदा हुआ है. उसका बेटा ठीक हुआ है. इसलिए प्रचार कर रही है. इस मामले में पार्षद विकास जैन ने कहा कि पर्चे बांटकर धर्म परिवर्तन करवाय जा रहा है. कुछ दिन पहले हमने बाबा रामपाल के समर्थकों को पकड़ा था. आज हमने इनको पकड़ा है. धर्म परिवर्तन का इनका गिरोह चल रहा है. पर्चो में बड़े-बड़े दावे किए गए हैं जो की गलत है. हम इसका विरोध जताते है और चाहतें है कि इन लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी दलीप सिंह ने बताया हमें पता चला था कि महिलाएं धर्म को लेकर पर्चे बांट रहीं हैं और उनका विरोध हो रहा है. हमने महिलाओं को महिला पुलिस बुलाकर शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले में कानूी रूप से कार्रवाई की जायेगी.