सिरसा:हरियाणा में कृषि कानूनों को लेकर विरोध अभी थमा नहीं है. सोमवार को भी सिरसा में कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. किसानों ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम से बजारों में होते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली. इस रैली में करीब डेढ़ से ट्रैक्टर थे.
किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर रैली कानूनों के विरोध में निकली गयी है ताकि सरकार को किसानों की एकता से परिचित करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि अब बिजाई और फसलों की कटाई के बाद लगभग सभी किसान अब धरने पर आने लगे हैं. यही वजह है कि आज ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार का पुरजोर तरीके से विरोध भी कर रहे हैं. वहीं इस ट्रैक्टर यात्रा कि वजह से बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस का भारी मशक्कत करनी पड़ी.
तीनों कानूनों के बारे में जानिए-
पहला कानून
केंद्र सरकार ने इस कानून में किसानों को अपनी फसल मुल्क में कहीं बेचने के लिए अज़ाद किया है. साथ ही एक राज्य के दूसरे राज्य के बीच कारोबार बढ़ाने की बात भी कही गई है. इसके अलावा मार्केटिंग और ट्रांस्पोर्टिशन पर भी खर्च कम करने की बात कही गई है.