सिरसा:भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल व युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला शुक्रवार को अग्रसेन कॉलोनी की गली नंबर-8 का उद्घाटन करने पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व ही कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया. कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब गली का निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा, तो उद्घाटन कैसा. गली को पाइपलाइन डाले बिना ही बना रहे हैं, ऐसे निर्माण कार्य हमें मंजूर नहीं.
काफी देर तक तर्क वितर्क का सिलसिला चला. उसके बाद आदित्य देवीलाल व मनीष सिंगला समर्थकों सहित वापस लौट गए. वहीं इस दौरान गली के लोगों में भी गुटबाजी नजर आई. कुछ लोग गली को ऊंचा करने की बात कह रहे थे जबकि कुछ लोग इसका विरोध जता रहे थे. कॉलोनी वासी अनित ने कहा कि वर्ष 2019 में मनीष सिंगला कॉलोनी में आया था. मास्टर प्लान बनाने की बात हुई थी, आज तक नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 3 दिन में भारी बारिश की संभावना, जानिए किस जिले में क्या रहेगा मौसम का हाल