सिरसा:कलायत क्षेत्र में सिंचाई विभाग की नेशनल हाईवे कैंची चौक के नजदीक से अनाज मंडी सिरसा ब्रांच नहर उप मंडल कार्यालय तक फैली ड्रेन के ओवर फ्लो होने से गेहूं और अन्य फसलों का बड़ा रकबा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
फसलों को नष्ट होते देख किसानों में सिंचाई विभाग के खिलाफ भारी रोष है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन अनशन पर बैठना होगा. किसानों ने सिंचाई विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
फसल बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कृष्ण मलिक ने बताया कि गुरसेन, दल सिंह बैरागी, सत्यवान, शमशेर शर्मा, देवीलाल, बाल किशन सैनी और अन्य किसानों की फसलों में पिछले कई दिनों से ओवर फ्लो ड्रेन का पानी जमा है. जिसके चलते फसलों के खराब होने का खतरा मंडरा रहा है.