सिरसा:बरनाला रोड स्थित जिला कारागार (Sirsa district jail) में सोमवार को एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (young man commits suicide in Sirsa) कर ली. बताया गया है कि युवक ने शौचालय में फांसी लगा ली. जेल प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Sirsa) भेज दिया है. सूचना मिलने के बाद परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे. परिजनों के जेल में अन्य बंदियों द्वारा मृतक को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हुडा चौकी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतक के भाई जगविंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उसके भाई हाकम सिंह निवासी ने सेक्टर 19 ने नाबालिग किशोरी से विवाह किया था. गर्भवती होने पर वे टीकाकरण के लिए अस्पताल गए. जहां बाल कल्याण समिति सदस्यों ने किशोरी को नाबालिग होने के चलते काबू कर लिया. बाद में उसकी जमानत हो गई. जांच के दौरान पुलिस ने हाकम सिंह को काबू कर लिया और पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया.
ये भी पढ़े: सिरसा में पुलिसकर्मी का बेटा 20 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार