सिरसा:देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की संख्या के साथ ही महंगाई भी बढ़ रही है. कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले फलों के दामों में एक दम से तेजी आ गई है. खासकर मौसमी, नारियल पानी और कीवी जैसे फलों के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है.
अगर बात सिरसा की करें तो यहां पिछले तीन दिनों में इन फलों के दाम 2 गुना बढ़ गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि डिमांड बढ़ी है, जिस वजह से बाहर से आने वाले इन फलों के दाम भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिमांड ज्यादा है और फलों की सप्लाई कम है, जिस वजह से दाम बढ़ हे हैं.
इन फलों के रेट बढ़े
जो नारियल पानी 1 सप्ताह पहले 40 से 50 रुपये पर पीस बिक रहा था, वो नारियल पानी अब 75 से 80 रुपये पर पीस बिक रहा है. ऐसा ही हाल कुछ कीवी फ्रूट का देखने का मिल रहा है. जो कीवी फ्रूट 20 से 25 रुपये प्रति पीस बिक रहा था, वो अब 40 से 45 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. मौसमी भी महंगी हो गई है. मौसमी इस वक्त लगभग 120 रुपये प्रति किलो के दाम से बिक रही है.