हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां हुई पूरी, स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया अस्पताल का दौरा - सिरसा खबर

स्वास्थ्य विभाग के महानिर्देशक डॉ. सूरज भान ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरा कर ली हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को कवर किया जाएगा, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर, जैसे पुलिस और सफाई कर्मचारियों को कवर किया जाएगा.

sirsa corona vaccine preparations
कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां हुई पूरी

By

Published : Jan 4, 2021, 4:25 PM IST

सिरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरज भान ने नागरिक अस्पताल का दौरा किया और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया गया.

स्वास्थ्य विभाग के महानिर्देशक डॉ. सूरज भान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया था की कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत की जाए जिसके तहत आज डॉक्टर्स के साथ बैठक की गई और कोरोना वैक्सीन कैसे देनी है और कितना वेटिंग टाइम है इन सब बातों पर ध्यान दिया गया हैं.

कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां हुई पूरी

ये भी पढ़िए:पंचकूला में हुआ वैक्सीन का ड्राई रन, 7 जनवरी को सभी जिलों में होगा रिहर्सल

डॉ. सूरज भान ने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लगभग 5 हजार के करीब कर्मचारी हैं जो वैक्सीनेशन का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को कवर किया जाएगा, दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर, जैसे पुलिस और सफाई कर्मचारियों को कवर किया जाएगा और उसके बाद तीसरे चरण में 50 साल से अधिक वृद्ध लोगों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details