सिरसा: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरज भान ने नागरिक अस्पताल का दौरा किया और कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक भी की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया गया.
स्वास्थ्य विभाग के महानिर्देशक डॉ. सूरज भान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया था की कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत की जाए जिसके तहत आज डॉक्टर्स के साथ बैठक की गई और कोरोना वैक्सीन कैसे देनी है और कितना वेटिंग टाइम है इन सब बातों पर ध्यान दिया गया हैं.