सिरसा:मंडियों में गेहूं व सरसों की फसल का सीजन आ गया है. 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. अभी तक मंडियों में प्राइवेट खरीद लग रही थी. प्रशासन द्वारा फसल खरीद को लेकर पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं.
प्रशासन द्वारा कुल 59 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. 13 केंद्र सिरसा, 14 कालांवाली, 15 डबवाली में बनाए गए हैं. इसी के साथ-साथ ऐलनाबाद, चोपटा व रानियां में भी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. सरसों की सरकारी खरीद 4650 रुपये प्रति किवंटल तय की गई है, लेकिन इस बार किसानों को एमएसपी से अधिक करीब 5 हजार रुपये किवंटल का भाव खरीद से मिल रहा है.
मंडी विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी मंडियां व सरकारी खरीद केंद्रों पर सरकारी खरीद के लिए साफ सफाई, पानी का प्रबन्ध किया गया है. उन्होंने बताया की केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल बारी के अनुसार खरीदी जाएगी.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन